spot_img

सांसद, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने भी किया योग, दिया ‘करो योग, रहो निरोग’ का संदेश

HomeCHHATTISGARHBASTARसांसद, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने भी किया योग, दिया ‘करो योग,...

 

कांकेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल शासकीय नरहरदेव विद्यालय प्रांगण में सामूहिक योग किया गया। मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सावित्री मनोज मंडावी, सांसद मोहन मंडावी, गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ सुमीत अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, गोमती सलाम, कमला गुप्ता, नीरा साहू सहित अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री मनोज मंडावी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग से तन और मन स्वस्थ रहता है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है, इससे बीमारियां भी दूर होती हैं। सभी लोग दैनिक जीवन में योग को अपनायें। परिवार के सभी सदस्य योग के लिए अपना समय निकालें तथा देश को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।

सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन पद्धति है, पूरे विश्व में हमारा देश योग गुरू के रूप में जाना जाता है। सभी लोगों को जीवन में योग को अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ‘करो योग, रहो निरोग’। उनके द्वारा लोगों को योग दिवस की बधाई दी गई। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक मोहन सेनापति, प्रमिला साव, कुश साहू द्वारा सामूहिक योग कराया गया। मंच संचालन सुरेश श्रीवास्तव द्वारा की गई। इस अवसर पर पानक जलजीरा एवं आयुष काढ़ा का वितरण भी किया गया।