दिल्ली। दो साल पहले कोरोना संक्रमण (CORONA YODHA) की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लाजपत नगर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सहायक मोहन सिंह नेगी के परिजनों को दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई।
भैयाजी ये भी देखें : सेना के जवानों ने पैंगोंग झील पर मनाया योग दिवस, देखें तस्वीरें
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नेगी के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की और सहायता राशि का चेक सौंपा। भारद्वाज ने बताया कि लाजपत नगर निवासी मोहन सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान लोगों की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हुए और 2 मई 2021 को उनका निधन हो गया।
वे 32 साल से सरकारी सेवा (CORONA YODHA) में थे और साल 2028 में उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। नेगी के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, व दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं, दूसरी बेटी ने ग्रेजुएशन कम्पलीट की है। बेटा एमसीडी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सहायता राशि से उनकी जान की कीमत तो नहीं लगाई जा सकती, लेकिन यह सम्मान राशि केजरीवाल सरकार का कोरोना योद्धाओं के बलिदान को श्रद्धाजंलि देने का प्रयास है।