जांजगीर-चांपा। बीती रात लगभग 1:30 अकलतरा (JANJGIR NEWS) के वार्ड क्रमांक 5 निवासी व्याख्याता किशोर देवांगन के घर के पीछे से प्रवेश कर किचन का दरवाजा तोड़कर चाकू की नोक पर सशस्त्र डकैतों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण व नगद रकम को पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 गुरु घासीदास मोहल्ला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसाहि बाना में व्याख्याता के पद पर कार्यरत किशोर देवांगन का 2 मंजिला मकान स्थित है जहां के नीचे कमरे में किशोर देवांगन की मां त्रिवेणी बाई देवांगन एवं उसके छोटे भाई की बच्ची सो रहीं थी। वहीं नीचे के दूसरे कमरे में किशोर देवांगन का छोटा भाई एवं बहू थे। किशोर देवांगन घर के ऊपर के कमरे में रहता है।
रात को लगभग 2 बजे किशोर देवांगन (JANJGIR NEWS) की मां ने घायल अवस्था में किशोर देवांगन को उठाया और बताया कि लगभग 5 लोग उसके कमरे में घुस आए एवं चाकू की नोक को गले में टिका कर बगल में रखे दो अलमारियों को तोड़कर अलमारी में रखे सवा 8 लाख का सोना एवं डेढ़ लाख रुपए नगद को पार कर दिया।
सुबह किशोर देवांगन के द्वारा पुलिस (JANJGIR NEWS) को सूचित किए जाने पर एसपी विजय अग्रवाल, एसडीओपी शैलेंद्र पांडे, चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार, अकलतरा थाना प्रभारी उमेश साहू, सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव एवं डॉग स्क्वाड का दल पहुंचा एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। लोगों में इस वारदात से जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय है।