बीजापुर। दो हजार के नोटों के प्रचलन (BIJAPUR NEWS) से बाहर होने के बाद से नक्सल संगठन की ओर से इसे खपाने के अलग-अलग मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। इस बार बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों के 10 लाख रुपए के साथ उनका एक सहयोगी और नक्सल पर्चा बरामद किया है।
भैयाजी यह भी देखे: बीएसएनएल के 21 अधिकारियों के खिलाफ केस, 25 स्थानों पर छापे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून को मुखबिर (BIJAPUR NEWS) से सूचना मिली थी गंगालूर एरिया कमेटी से दो हजार रुपए के नोट को खपाने के लिए गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगों को ट्रैक्टर खरीदने बीजापुर भेजा गया है। सूचना पर थाना कोतवाली की टीम ने सुबह 11 बजे से जॉन डीयर ट्रैक्टर शोरूम में दबिश देने के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। उससे की गई पूछताछ पर उसने अपना नाम दिनेश ताती (23) निवासी पालनार थाना गंगालूर और स्वयं को एनजीओ से जुड़ा होना बताया।