श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास सुरक्षा बलों के घुसपैठ-विरोधी ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार तड़के 5 पाकिस्तानी आतंकी मारे (ENCOUNTER) गए। जेके गजनवी फोर्स के इन आतंकियों को पाकिस्तान व अफगानिस्तान में गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण दिया गया था। आतंकियों से पाकिस्तानी नोट व बड़ी मात्रा में गोला-बारुद बरामद हुआ है।
भैयाजी यह भी देखे: साम्प्रदायिक नफरत के शिकार परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी राज्य सरकार
पुलिस के मुताबिक जुमागुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। गुरुवार रात पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। शुक्रवार तड़के खुद (ENCOUNTER) को घिरता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकी मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जेके गजनवी फोर्स का संचालन पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किया जा रहा है। इस संगठन से पुंछ के कुछ हैंडलर भी जुड़े हुए हैं, जो पीओके में रहते हैं।
वहीं पुंछ जिले के करमाड़ा सेक्टर में भारतीय सेना (ENCOUNTER) की अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने हमले के लिए घुसपैठ की कोशिश की। इसमें तीन से चार सदस्य शामिल थे। इसी दौरान सेना ने घुसपैठ रोकने के लिए स्थापित उपकरणों से जानकारी मिलने पर फायरिंग शुरू कर दी। घुसपैठिए फायरिंग के बीच जान बचाकर भाग निकले।