रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय को अरविंद सिंह की अगले तीन दिन रिमांड मिली है। कथित शराब घोटालें को लेकर अरविंद सिंह को ED ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ईडी के अफसरों ने पुलिस की सुरक्षा में सिंह को कोर्ट में पेश किया था। जहाँ कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उसे तीन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
भैयाजी ये भी देखें : बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले 50 युवाओं को प्रशिक्षण पूरा, सीएम…
अब 16 तारीख को ईडी फिर से अरविंद को कोर्ट में पेश करेगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से वक़ील ने कोर्ट में अरविंद सिंह की 14 दिनों की रिमांड के लिए अपनी दलीलें दी थी, जिस पर सुनवाई के बाद जज ने अरविंद सिंह को 16 जून तक ईडी रिमांड पर भेजा है।
भैयाजी ये भी देखें : एक बेटी ने अपनी हो माँ को उतारा मौत के घाट,…
कोर्ट ने अरविंद सिंह को अपनी माता के निधन के बाद क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए आज शाम 5 से 6 बजे तक एक घंटे, इसी तरह कल सुबह 7 से 8 बजे तक एक घंटे शामिल होने की अनुमति दी है। तीनो दिन रिमांड के दौरान 1 घंटे क्रियाक्रम के कार्यक्रमों में ईडी की निगरानी में शामिल होने की अनुमति मिली है। इस दौरान ईडी अरविंद सिंह को उनके घर अपनी सुरक्षा में लेकर जाएगी।