नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई।
भैयाजी ये भी देखें : Video : बसपा सुप्रीमों मायावती का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में इन…
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप दोपहर 1.33 बजे आया। इसका केंद्र जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह भलेसा के सुदूर गांव के पास था। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, भूकंप 5.4 की तीव्रता से 13-06-2023 को आया। 13:33:42 आईएसटी, अक्षांश 33.15 और लंबाई 75.82, गहराई 6 किमी थी।
दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया। 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं। 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है। इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से… pic.twitter.com/adNCawxJVy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि “मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया।”
#WATCH मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया: दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय#earthquake pic.twitter.com/KbRl0bx2cA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023