रायपुर। धान खरीदी पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। एक तरफ जहाँ भाजपा धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा भुगतान की बात कहती नज़र आ रही है। वहीं कांग्रेस भाजपा के इस दावे को खोलखला और झूठा बताते हुए राज्य सरकार द्वारा धान की खरीदी करना बता रही है।
भैयाजी ये भी देखें : एक बेटी ने अपनी हो माँ को उतारा मौत के घाट,…
अब भाजपा के इस दावे को लेकर सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल ने भी तीखा हमला किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने भाजपा पर तंज़ कसते हुए कहा कि “इन (भाजपा) की झूठ बोलने की प्रैक्टिस है, यह सीख कर आए है। एक झूठ को सौ बार बोले तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है।
भैयाजी ये भी देखें : तपती धूप और गर्मी से मिल सकती है राहत, रायपुर समेत…
यदि केंद्र सरकार राशि देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते ? केंद्र फसल खरीदती है, यहां भी FCI चावल खरीदे। केंद्र सरकार हमारा चावल खरीदे या ना खरीदे हम धान खरीदी बंद नहीं करेंगे। चावल सिर्फ केंद्र सरकार नहीं खरीदती, राज्य सरकार भी खरीदती है। यह झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का काम करते है।”