spot_img

तेंदूपत्त्ते से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, पूरा वाहन सहित तेंदूपत्ता जलकर खाक

HomeCHHATTISGARHतेंदूपत्त्ते से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, पूरा वाहन सहित तेंदूपत्ता...

सूरजपुर। जिले से बड़ी दुर्घटना (SURAJPUR NEWS) की खबर सामने आ रही है। यहाँ सूरजपुर वन मंडल के कुदरगढ़ वन परीक्षेत्र से तेंदूपत्ता लेकर वाड्रफनगर वन विभाग गोदाम में जा रहा था।

इसी बीच ट्रक 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से जलकर खाक (SURAJPUR NEWS)  हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोरगी के लमरीडांड के पास के घटना है वन परीक्षेत्र घुई के डिप्टी रेंजर सुरेंद्र सिंह के हिसाब से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।