मुंबई। धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की क़ीमतों में उछाल आया। अमेरिका में नये राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डॉलर की चाल सुस्त पड़ गई है, जिससे सोने और चांदी की क़ीमत बढ़ रही है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Royal Enfield ने लांच की अपनी सुपर बाईक Meteor 350, ये है क़ीमत…
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज सुबह बीते सत्र से 273 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि इससे पहले सोने का भाव 52,520 रुपये तक उछला।
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी बीते सत्र से 915 रुपये यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 66,250 रुपये प्रति किलो पर आ पहुंचा है। जबकि इससे पहले चांदी का भाव 66,390 रुपये तक उछला था।
भैयाजी ये भी पढ़े : Hyundai New i20 : कम कीमत पर खरीदने का मौका, ये है नए फीचर
फिर भी बिक्री की उम्मीद
धनतेरस इस सप्ताह 13 नवंबर को है। भारत में लोग सोने और चांदी की सबसे ज्यादा एक दिनी खरीदारी धनतेरस के शुभ मुहूर्त में करते हैं, इसलिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत देश के प्रमुख सराफा बाजारों में आभूषण कारोबारियों ने धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम व उपहार रखे हैं। आभूषण कारोबारियों को धनतेरस पर जोरदार बिक्री की उम्मीद है।