spot_img

बस्तर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन, प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत शामिल होंगे दिग्गज नेता

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन, प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत शामिल होंगे...

 

रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बस्तर संभाग का संभागीय सम्मेलन का आयोजन 2 जून को जगदलपुर के कृष्णा गार्डन, धरमपुरा में सुबह 11 बजे किया गया है। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश प्रभारीगण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ एवं समस्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, समस्त सदस्यगण लोकसभा एवं राज्यसभा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी, विकास उपाध्याय, पारस चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में बस्तर संभाग के समस्त विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटियो के कार्यकारिणी, समस्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं सभापति, नगर पालिका निगम के महापौर एवं सभापति एवं पार्षद, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी कृषि उपज मंडी, सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेंगे।