spot_img

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने 40 आतंकियों को मार गिराया

HomeNATIONALमणिपुर में सुरक्षा बलों ने 40 आतंकियों को मार गिराया

इंफाल। मणिपुर में रविवार को पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 40 आतंकियों (ENCOUNTER) को मार गिराया। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कई आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है।

भैयाजी यह भी देखे: एनवीएस-01 का प्रक्षेपण आज, नाविक प्रणाली का नया दौर

ये आतंकी एम-16, एके-47 असॉल्ट राइफल और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर लोगों की हत्याएं कर रहे थे। विद्रोहियों ने रविवार को इंफाल घाटी और सेकमाई, सुगनू, कुम्बी, फायेंग और सेरौ में हमला किया। इसके बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 40 आतंकी मारे गए। राज्य में 31 मई तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।

अमित शाह आज मणिपुर जाएंगे

गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को मणिपुर के तीन दिवसीय (ENCOUNTER) दौरे पर पहुंचेगे। वह कूकी और मैतेई समुदाय के लोगों से मिलेंगे। मणिपुर में 3 मई से कूकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा चल रही है।