भिलाई। सीबीएसई और सीजी बोर्ड इस महीने के आखिरी तक सभी विद्यार्थियों (BHILAI NEWS) की मार्कशीट स्कूलों में पहुंचा देंगे। इसके बाद कॉलेजों में एडमिशन के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय पोर्टल शुरू करेगा।
भैयाजी यह भी देखे: अमृत भारत स्टेशन स्कीम, रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
एडमिशन पोर्टल से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पांच कॉलेजों (BHILAI NEWS) का विकल्प भरने का मौका मिलेगा। सीट संख्या और मेरिट क्रम से इन संस्थानों में प्रवेश होंगे। बताया जा रहा है कि विवि का एडमिशन पोर्टल 16 जून से शुरू हो जाएगा। प्रवेश पोर्टल खुलते के साथ ही विद्यार्थियों को प्रथम चरण में एक सप्ताह का समय आवेदन करने के लिए मिलेगा। इसके बाद कॉलेजवार मेरिट सूची का प्रकाशन होगा।
तैयार रखें ये दस्तावेज
कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को मूल अंकसूची, उसकी फोटोकॉपी, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण और ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी टीसी जैसे जरूरी दस्तावेज कॉलेजों में दिखाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रवेश के वक्त सभी कॉलेज विद्यार्थियों के ओरिजनल दस्तावेजों का सत्यापन भी करेंगे।