spot_img

Video : झीरम पर सीएम के बयान पर चंद्राकर का पलटवार, इसे राजनैतिक औज़ार बनाया…

HomeCHHATTISGARHVideo : झीरम पर सीएम के बयान पर चंद्राकर का पलटवार, इसे...

रायपुर। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने झीरम हमले में शहीद हुए नेताओं और लोगों के परिवार का भावनात्मक शोषण करने का आरोप लगाया है।

भैयाजी ये भी देखें : Video : झीरम की बरसी पर बरसे भूपेश, कहा-FIR से नक्सली…

अजय चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पूरे मामले की जांच चाहते ही नही है। यदि वे जांच चाहते तो वे राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उनके पास जांच के लिए पर्याप्त रास्ते और अधिकार है।

अजय चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते रहें है कि उनके पास झीरम हमले के सबूत उनके जेब में है लेकिन आजतक उनके जेब से सबूत नही निकला।

भैयाजी ये भी देखें : Weather Alert : नौतपा शुरू, बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में बादल छाए…

अजय चन्द्राकर ने कहा कि यदि सीएम मौजूदा कानूनों की वजह से झीरम हमले की स्वतंत्र जांच नही करा पा रहे हैं तो छत्तीसगढ़ विधानसभा में नया कानून बनाकर तय समय सीमा में पूरे मामले की जांच करा लें।