spot_img

बड़ी खबर : सिटी बस पलटी, दो की मौत..,कई घायल अस्पताल में भर्ती

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी खबर : सिटी बस पलटी, दो की मौत..,कई घायल अस्पताल में...

 

रायगढ़। शहर के अंदर एक सिटी बस पलट गई है। इस हादसे में दो लोगों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया है। सुबह 7 बजे लैलूंगा से निकली बस घरघोडा चारभाँटा मोड़ के पास बस पलट गई। इस घटना ने दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में कई लोगों के घायल होने की ख़बर मिली है, घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया है।

घायलों के उचित उपचार के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार हॉस्पिटल में मौजूद हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी सहित स्थानीय नागरिक भी सहायता के लिए मौके पर मौजूद हैं।