spot_img

हांगकांग में रायपुर स्मार्ट सिटी के “डिजिटल डोर नंबर” प्रोजेक्ट को मिला “द एसेट ट्रिपल-ए अवार्ड्स”

HomeCHHATTISGARHहांगकांग में रायपुर स्मार्ट सिटी के "डिजिटल डोर नंबर" प्रोजेक्ट को मिला...

 

रायपुर। हांगकांग में ‘द एसेट ग्रुप’ द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “द एसेट ट्रिपल-ए अवार्ड्स“ समारोह में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के “डिजिटल डोर नंबर“ प्रोजेक्ट को बेस्ट पेमेंट एंड कलेक्शन सॉल्यूशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मानते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। एक समारोह में “द एसेट ग्रुप“ के एडिटर एंड चीफ डेनियल वाय. यू. द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लि. को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने प्रोजेक्ट से जुड़े नगर निगम, स्मार्ट सिटी व प्रोजेक्ट पार्टनर बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है एवं नागरिकों को इस सुविधा का पूर्ण लाभ के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया है।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के डीडीएन प्रोजेक्ट को मिले “द एसेट ट्रिपल-ए अवार्ड्स“ का आयोजन ‘द एसेट ग्रुप’ द्वारा प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है, जिसमें मध्य-पूर्व व एशिया महाद्वीप के सभी महत्वपूर्ण देश विश्व मंच पर अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ज्यूरी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। विशेषज्ञ इन परियोजनाओं की गुणात्मक व जनोपयोगी स्वरूप का मूल्यांकन कर उपयोगिता अनुरूप अवार्ड का निर्धारण करते हैं।

परियोजना के तहत प्रोजेक्ट पार्टनर इंडसइंड बैंक के सहयोग से रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा शहर के 3.11 लाख घरों में डीडीएन प्लेट लगाए जा रहे है, जिसके माध्यम से मकान मालिक अपने इस प्लेट में लगे क्यू-आर कोड को स्कैन कर संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य विभिन्न करों के भुगतान के साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नल कनेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक व आपातकालीन सेवाएं घर बैठे सुगमता पूर्वक प्राप्त करते हैं।

हाल ही में आयोजित एक भव्य समारोह में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के डीडीएन प्रोजेक्ट को डिजिटल अवार्ड अंतर्गत बेस्ट पेमेंट एंड कलेक्शन सॉल्यूशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के तौर पर चयनित किया गया। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व प्रोजेक्ट पार्टनर इंडसइंड बैंक द्वारा इस श्रेणी हेतु डीडीएन प्रोजेक्ट को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया गया।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा नगर निगम के सहयोग से अब तक 1.55 लाख घरों में डीडीएन प्लेट लगाए जा चुके है एवं 55 हजार घरों में उक्त प्लेट वर्तमान में लगाए जा रहे है। शेष घरों में यह प्लेट शीघ्र ही लगाकर रायपुर शहर के प्रत्येक घर को ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम व नगर निगम सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।