एंटरटेनमेंट- बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) बिजनेसमैन गौतम किचलू 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं।काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) अपने प्री-वेडिंग फंक्शन्स से लेकर शादी और करवा चौथ की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं।
इसी बीच अब शादी के 1 हफ्ते बाद ये कपल अपने हनीमून (Honeymoon) के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह असल में हनीमून के लिए जा कहां रहे हैं लेकिन अब काजल के पति गौतम किचलू ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि ये न्यूली वेड कपल अपना हनीमून कहां मना रहा है।
भैयाजी ये भी देखें- पुलिस नक्सली मुठभेड़: 2 जवान घायल, 1 नक्सली ढेर
गौतम ने किया इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर
दरअसल ,काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) के पति गौतम किचलू ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वो अकेले नजर आ रहे हैं और तस्वीर देख कर पता चल रहा है कि दोनों की जोड़ी मालदीव में हनीमून मना रही है । गौतम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा – “सावधानियां बरतते हुए दोबारा ट्रैवल किया, खुद को खुशनसीब मानता हूं।
धीरे-धीरे हम सभी नॉर्मल की ओर बढ़ रहे हैं। खूबसूरत प्रोपर्टीज के प्रति मेरी इच्छा बढ़ती ही जा रही है।” फोटो को देखकर लग रहा है कि गौतम की यह फोटो काजल ने ली है। लेकिन गौतम ने किसी को भी मेंशन नहीं किया है। फोटो में उन्होंने मालदीव्स की लोकशन को टैग जरूर किया है।
भैयाजी ये भी देखें- BREAKING: 8 माह बाद शुक्रवार से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, बड़े पर्दे का…
काजल और गौतम ने 3 सालों किया डेट
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की जून में सगाई हो गई थी और हाल ही में 30 अक्टूबर को मुंबई में भव्य शादी समारोह हुआ। दोनों ने तीन साल तक डेटिंग के बाद शादी कर ली । दोस्तों से लेकर हमसफर तक उनकी प्रेम कहानी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है।
View this post on Instagram