spot_img

शराब घोटाले मामलें में ED ने 121 करोड़ की प्रॉपर्टी की अटैच, अनवर का होटल भी हुआ अटैच

HomeCHHATTISGARHशराब घोटाले मामलें में ED ने 121 करोड़ की प्रॉपर्टी की अटैच,...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कथित शराब घोटाले में 121 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। इस मामलें में ED ने सूबे के एक IAS अफसर समेत होटल और शराब कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह, विकास अग्रवाल की अलग-अलग 14 स्थानों की संपत्ति को अटैच किया है।

भैयाजी ये भी देखें : सीएम का ऐलान : चिर्रा और कुदमुरा में खुलेगा धान खरीदी…

जिसमें प्रदेश के आईएएस अधिकारी की 8.83 करोड रुपए की संपत्ति को जप्त किया गया है। वही इस मामले में सबसे ज्यादा अनवर ढेबर की संपत्ति ईडी ने सीज़ की है।

जारी प्रेस नोट के मुताबिक 98.78 करोड रुपए की 69 संपत्तियों को ईडी ने सीज़ किया है। इसमें अनवर द्वारा संचालित होटल वेलिंग्टन भी शामिल है। इसके अलावा विकास अग्रवाल, अरविंद सिंह, अरुणपति त्रिपाठी की अलग-अलग संपत्तियों को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस मामले में अटैच किया है।