कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सर्चिंग (NAXALI AREST) के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षा बल के जवानों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमे के जंगल में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ गए नक्सलियों में दो हार्डकोर और एक नक्सली सहयोगी पुनाउ राम शामिल है। गिरफ्तार दो हार्डकोर नक्सली इनामी है।
भैयाजी ये भी देखें : लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी फिर टॉप पर
दरअसल, कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमे के जंगल में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग (NAXALI AREST) के लिए पहुंचे थे। तभी सूचना मिली कि तीन नक्सली जंगल में घूम रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ाये तीनों नक्सलियों में दो हार्डकोर नक्सली और एक नक्सली सहयोगी (NAXALI AREST) पुनाउ राम शामिल है। दोनों हार्डकोर नक्सली सालिक आंचला और रमेश पुनेम पर आठ-आठ लाख रुपये के इनाम घोषित थे। पकड़ाए नक्सलियों से आठ किलोग्राम का एक आइइडी बम और एक वाकी-टाकी भी बरामद हुआ है। पकड़ाये नक्सलियों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।