spot_img

CBI दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़े, जबरन वसूली की मांग मामलें में पूछताछ

HomeNATIONALCRIMECBI दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़े, जबरन वसूली की मांग मामलें में पूछताछ

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग मामले में 25 करोड़ रुपये कथित जबरन वसूली की मांग की जांच में शामिल होने के लिए शनिवार को मुंबई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय पहुंचे।

भैयाजी ये भी देखें : भेंट मुलाकात की घोषणा पर हुआ अमल, बेलतरा में शुरू हुआ…

मामले में वानखेड़े से यह पहले दौर की पूछताछ होगी और सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि उनसे करीब 40-50 सवाल पूछे जाएंगे। इससे एक दिन पहले बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सीबीआई को वानखेड़े में 22 मई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था, जब मामला सुनवाई के लिए आएगा। इससे पहले CBI ने वानखेड़े और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी की थी।

भैयाजी ये भी देखें : खाताधारक एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदल…

वानखेड़े ने इस मामले में कुछ भी करने से इनकार किया है और कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने डीडीजी, एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह पर मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। CBI ने वानखेड़े का मोबाइल फोन जब्त कर एफएसएल को भेज दिया है।