spot_img

मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल

HomeCHHATTISGARHमधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल

जयनगर। अंबिकापुर के जयनगर में गुरुवार की शाम अचानक मधुमक्खियों (BEE ATTACK) के हमले से विश्रामपुर बस स्टैंड के आसपास अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मधुमक्खियों के हमले में करीब दर्जनभर लोगों के घायल हो गए। मधुमक्खियों द्वारा अचानक यहां पहुंचने पर कुछ समय के लिए लोग अपनी दुकानों को बंद कर दुबके रहे।

भैयाजी ये भी देखें : शिवलिंग के वैज्ञानिक परीक्षण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, आज होगी मुस्लिम पक्ष की सुनवाई

शाम को स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो सकी। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे विश्रामपुर के बस स्टैंड के आसपास मधुमक्खियों का झुंड अचानक आ पहुंचा। मधुमक्खियों के देखकर लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे, अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। इसी बीच मधुमक्खियों (BEE ATTACK)  के हमले में माइनस कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय राजवीर, शिवनन्दनपुर निवासी 35 वर्षीय रणवीर सिंह, डिपार्टमेंटल कालोनी निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार, माइनस कालोनी निवासी 42 वर्षीय उपेंद्र नाथ के अलावद्म शोभनाथ ठाकुर, सोनू, बदरुद्दीन, प्रियांशु, साहना, अजन, जब्बर खान व अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उपचार कराया गया। इसमें 14 वर्षीय राजवीर की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

इस घटना को लेकर श्रमिक नेता अरुण सुदेवन (BEE ATTACK) ने आरोप लगाया है कि नपं के यात्री प्रतीक्षालय में महीनों से लगे मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने कई बार नपं प्रबंधन को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक नपं प्रबंधन द्वारा ध्यान न दिए जाने से ऐसी बड़ी घटना घटित हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में ही बड़ी अनहोनी की आशंका जताते हुए उसे हटवाने नपं प्रबंधन से कहा था लेकिन मुझे केवल झूठे आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया।