spot_img

जनताना सरकार अध्यक्ष गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHजनताना सरकार अध्यक्ष गिरफ्तार

सुकमा। जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्रान्तर्गत ईनामी नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष (SUKMA NEWS) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नक्सली के गिरफ्तारी हेतु थाना पोलमपल्ली के 05 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा उक्त नक्सली के गिरफ्तारी हेतु 5 हजार का ईनामबघोषित किया गया था।

भैयाजी ये भी देखें : “लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में दर्ज हुई गोबर पेंट से बनी सबसे बड़ी पेंटिंग

सोमवार को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना दोरनापाल से सउनि. पुनेम भीमा के हमराह बल दोरनापाल पुराना हॉस्पिटल के आगे टावर लाईन की ओर मोबाईल चेक पोस्ट एवं नक्सली आरोपियों (SUKMA NEWS)  की धरपकड़ हेतु रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की देवरपल्ली के जंगल रास्ते से संदिग्ध व्यक्ति दोरनापाल आ रहे है जिसे सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी जोगा पिता स्व. हिड़मा उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी ग्राम अरलमपल्ली जिला सुकमा का होना बताया नक्सली रिकार्ड चेक करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में अरलमपल्ली जनताना सरकार (आरपीसी) अध्यक्ष, के पद पर कार्यरत रहना पाया गया।

इनमे था शामिल

नक्सली आरोपी दिनांक 06 अप्रैल 2020 को थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग (SUKMA NEWS)  में ग्राम गोरगुंडा, रेंगापारा के पास नाला में बने पुल को आईईडी से विस्फोट करने की घटना मे अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था। घटना के संबंध में थाना पोलमपल्ली मे प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण मे कवासी जोगा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के द्वारा 5 हजार ईनामी घोषित किया गया था।