spot_img

सहायक शिक्षकों का प्रमोशन, आदेश संयुक्त संचालक ने किया जारी

HomeCHHATTISGARHसहायक शिक्षकों का प्रमोशन, आदेश संयुक्त संचालक ने किया जारी

कवर्धा। छग टीचर्स एसोसिएशन के अल्टीमेटम के बाद संयुक्त संचालक दुर्ग ने एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति पश्चात पदांकन (PRAMOTION) आदेश जारी कर दिया है। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि जारी आदेश अनुसार ई-एलबी व टी-एलबी संवर्ग को मिलाकर कुल 1505 शिक्षकों का पदांकन आदेश जारी किया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: पटवारी हड़ताल पर गए, राजस्व विभाग के कामकाज प्रभावित

ई-एलबी संवर्ग के 1288 शिक्षक में गणित के 428, जीवविज्ञान के 283, सामाजिक विज्ञान के 75 एवं अंग्रेजी के 502 शिक्षक शामिल हैं। टी-एलबी संवर्ग के 217 शिक्षक में गणित के 88, जीवविज्ञान के 70, सामाजिक विज्ञान के 15 व अंग्रेजी के 44 शिक्षक शामिल हैं।

इस पदांकन आदेश से कबीरधाम जिले (PRAMOTION)  के 230 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिला है। जिसमें गणित के 26, जीवविज्ञान के 31, सामाजिक विज्ञान के 28 व अंग्रेजी के 145 शिक्षकों का नाम शामिल है। शिक्षकों को 31 मई तक कार्यभार ग्रहण करने का समय दिया है। चन्द्रवंशी ने बताया कि एसोसिएशन की वन टाइम रिलेक्सेशन की मांग के अनुरूप प्रदेश सरकार ने शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति के लिए निर्धारित पांच साल की सेवा अवधि को घटाकर तीन साल किया था, जिसके तहत संयुक्त संचालक दुर्ग ने विगत 6 अप्रैल को सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया था।