दिल्ली। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली-एनसीआर (MAUSAM) में आज यानी मंगलवार सुबह से आसमान में धूल का गुबार देखा जा रहा है। वातावरण में धूल की चादर फैली रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह धूल है, स्मॉग नहीं।
40 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं (MAUSAM) चल रही हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है। पिछले 5 दिनों से दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। बारिश न होने से मिट्टी सूख गई है। इस वजह से तेज हवाओं के साथ वातावरण में धूल उड़ रही है।
भैयाजी यह भी देखे: Karnataka में सीएम के नाम पर सस्पेंस! बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हुए डीके शिवकुमार
वातावरण में धूल की सघनता कई गुना बढ़ गई है। दिल्ली में सुबह 4 बजे पीएम 10 की सघनता 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी और सुबह 8 बजे बढ़कर 775 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गई। इसकी मुख्य वजह रात में क्षेत्र में चलने वाली तेज हवाएं हैं। बता दें कि वातावरण से यह धूल जल्द ही साफ हो जाएगी।
बढ़ते तापमान के बीच आज हल्की बारिश संभव
बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस (MAUSAM) के पार चला गया। ऐसे में दिन भर तेज धूप के चलते लोगों को तपिश भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही तेज धूप रही। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। हवा में नमी का स्तर 50 से 27 प्रतिशत तक रहा।