spot_img

सीएम का ऐलान : मेकरी में खुलेगा आत्मानंद स्कूल, बनेगी मंडी, सड़कें होंगी चौड़ी…

HomeCHHATTISGARHBILASPURसीएम का ऐलान : मेकरी में खुलेगा आत्मानंद स्कूल, बनेगी मंडी, सड़कें...

भाटापारा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम कडार में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम ने भाटापारा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम सिंगारपुर स्थित माँ मावली माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में बदलेगा “ऋण पुस्तिका” का नाम, सीएम बघेल ने माँगा…

उन्होंने मावली माता की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से चर्चा की। लोगों की मांग पर सीएम बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है।

भेंट मुलाकात में सीएम बघेल की घोषणाएं

1. करही मेकरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल।

2. भाटापारा विधानसभा में सर्व सुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया जायेगा।

3. निपनिया में थाना खोला जायेगा ।

4. भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

5. बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।

6. कोसमंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।

7. शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण किया जायेगा ।

8. ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा।

9. ग्राम कड़ार में विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।

10. कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

11. सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण करवाया जायेगा।

12. बलौदाबाजार-भाटापारा सड़‌क चौड़ीकरण किया जायेगा।

13. मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुँच मार्ग का सौंदयीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन।