spot_img

तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

HomeCHHATTISGARHतेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की...

बालोद। बालोद में आज तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान (BALOD NEWS) हादसा हो गया। जिसमें यहां बिजली विभाग की लापरवाही ने एक ग्रामीण की जान ले ली। बताया जा रहा है ग्रामीण तेंदूपत्ता बांधने के लिए पेड़ पर चढ़कर रस्सी की कटाई कर रहा था।

भैया जी यह भी देखे: चौथिया से आ रही बस हुआ हादसे का शिकार, 15 लोग घायल

इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी (BALOD NEWS) मौत हो गई। पहले भी पेड़ में करंट आने की मौखिक शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है।