बरेली। फरीदपुर-शाहजहांपुर हाइवे पर जेड गांव में अशोका फोम की फैक्ट्री में बुधवार शाम करीब 6.30 बजे भीषण आग लग गई। आग में घिरे तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इनके शव देर रात तक बरामद कर लिए गए। इनमें से दो की शिनाख्त हो गई है, जिनके नाम अरविंद मिश्रा और राकेश बताए जा रहे हैं। आग की चपेट में आकर झुलसे चार कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अचानक लगी आग
अशोका फोम फैक्ट्री में आग तब लगी, जब मजदूर काम खत्म करने की तैयारी कर रहे थे। कुछ ही देर में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और 25-30 फुट ऊंची तक लपटें उठने लगी। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद करीब दो सौ मजदूरों में भगदड़ मच गई, लेकिन कुछ मजदूर आग की लपटों में घिर गए। इनमें से दो की मौत हो गई। हंसराज, बबलू और जितेंद्र समेत झुलसे चार कर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसर ने आसपास के इलाके को भी पूरी तरह खाली करा लिया।