spot_img

नाव पलटने से सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

HomeNATIONALनाव पलटने से सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान...

मलप्पुरम। केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप एक हाउसबोट रविवार शाम (HADSA) को डूब गई, जिससे उसमें सवार सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली सूचना के अनुसार नौका पर करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 22 की मौत हो गयी जबकि करीब 9 यात्रियों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया कि यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।

भैयाजी यह भी देखे: वसुंधरा ने बचाई थी मेरी सरकार’ गहलोत के दावे पर राजस्थान में सियासी उबाल

घटनास्थल जाएंगे सीएम विजयन, आधिकारिक शोक घोषित

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मौतों पर शोक व्यक्त (HADSA) करते हुए एक बयान जारी किया और मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि अग्निशमन, पुलिस और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल थे। सीएम आज घटनास्थल का दौरा भी करेंगे। सीएम कार्यालय के अनुसार, सोमवार का दिन आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है और साथ ही पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं से सहायता करने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (HADSA) ने सोमवार को केरल में मलप्पुरम नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस खबर से “परेशान” हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि केरल हादसे की खबर से मैं व्याकुल हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव कार्यों में अधिकारियों की सहायता करने की अपील करता हूं।