spot_img

नेपोटिस्म पर अभिषेक का आया बयान,कहा ऑडियंस पर निर्भर करता है करियर

HomeENTERTAINMENTनेपोटिस्म पर अभिषेक का आया बयान,कहा ऑडियंस पर निर्भर करता है करियर

एंटरटेनमेंट। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने कहा कि ”आपका करियर ऑडियंस पर निर्भर करता है। अगर दर्शक आपके काम की तारीफ करेंगे या आपको पसंद करेंगे तो ही आप करियर की सीढ़ी आगे चढ़ सकते हैं।” नेपोटिज्म के आरोप पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) कहना हैं कि – ”मेरे पिता ने मेरे लिए कभी किसी से बात नहीं की। कभी किसी को फोन नहीं किया और ना ही कभी मेरे लिए कोई फिल्म बनाई।” अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) कहते हैं कि ”लोगों को समझना चाहिए कि फिल्म इंडस्ट्री एक तरह का बिजनेस है। पहली फिल्म के बाद अगर आपका काम पसंद नहीं आता या फिर आपको पसंद नहीं किया जाता है तो आपको दोबारा काम मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यह इस इंडस्ट्री का कड़वा सच है।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन और विद्या बालन की फिल्म ‘पा’ अभिषेक बच्चन ने प्रोड्यूस की थी। अभिषेक ने ये भी कहा कि उन्हें तो ये तक नहीं पता चलता कि उनको किन-किन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया है। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपना डेब्यू किया था और उनको इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं।

वहीं बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में नेपोटिज़्म (nepotism) पर खुलकर बोला जिससे कंगना ने काफी सुर्खियां भी बटोरी। इसके पहले भी ‘आप की अदालत’ शो पर भी कंगना ने नेपोटिज़्म पर खुलकर बात की थी। सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में भी नेपोटिज़्म (nepotism) का सिक्का उछाला गया था।