spot_img

आरक्षण पर रोक हटने के बाद अब होंगी बंपर भर्तियां, सीएम बघेल ने सीएस, डीजी समेत आला अफसरों के साथ की मीटिंग

HomeCHHATTISGARHआरक्षण पर रोक हटने के बाद अब होंगी बंपर भर्तियां, सीएम बघेल...

 

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द बड़े पैमाने शासकीय पदों पर भर्तियां होंगी। इस विषय में मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में पूर्व की रुकी हुई नियुक्ति से लेकर नए पदों पर भर्ती, पदोन्नति के तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई।

दरअसल छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को देर शाम अपने निवास पर एक हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और सीएम के सचिव अंकित आनंद मौजूद थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को बड़े पैमाने पर सरकारी पदों में भर्तियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मिशन मोड पर भर्तियों को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्य सचिव को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हित में कृत संकल्पित है। इस बैठक के बाद ये क़यास लगाए जा रहे है कि जल्द से जल्द विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।