नई दिल्ली। Royal Enfield ने आज अपनी बाईक चैन में एक और नई कड़ी जोड़ी है। Royal Enfield ने आज Meteor 350 की लांचिंग की है। जिसकी क़ीमत पौने दो लाख रुपए है।
Royal Enfield की Meteor 350 में 349 सीसी एअर ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 20.2 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 27 ANM का टॉर्क जैनरेट करता है।
Confident on highways and equally at home in chaotic traffic, the new #RoyalEnfieldMeteor lets you get the best of both worlds – the city streets and the open roads.
Visit: https://t.co/jFAZIEE0y5#MissOutOnNothing#Meteor350#CruiseEasy#RoyalEnfield #RidePure pic.twitter.com/KAf5CGeqsp
— Royal Enfield (@royalenfield) November 6, 2020
इतना ही नहीं इस बार Royal Enfield ने अपनी Meteor 350 में फाइव स्पीड गेयर बॉक्स भी दिया है, जो इस बाइक को बाकी गाड़ियों से अलग बनाती है। इसके आलावा Meteor 350 में कम्पनी ने सेवेन प्लेट क्लच इन्सटॉल किया है। Royal Enfield की Meteor 350 में दिया गया पांचवां गेयर क्रूजिंग के लिए दिया गया है।
Cruise through the open road on a motorcycle that’s truly a reflection of you. Personalise your Royal Enfield Meteor with the Make It Yours 3D configurator, available on the Royal Enfield App and https://t.co/Ey6r4V1IzN
Visit: https://t.co/6mrtuuF2s1 #Meteor350#CruiseEasy pic.twitter.com/3OAv51zdHJ
— Royal Enfield (@royalenfield) November 6, 2020
ऐसे पड़ा Meteor 350 का नाम
Royal Enfield ने Meteor 350 की लांचिंग आज चेन्नई में की है। Meteor 350 की चेन्नई एक्स-शोरूम कीमत 175,817 रुपये बताई गई है। बाईक के नाम को लेकर Royal Enfield के अफसरों ने कहा है कि “Royal Enfield की Meteor 350 का नाम कंपनी के 1950 के दशक के एक और मोटरसाइकिल के नाम से लिया गया है। मेटेओर को 1952 में लॉन्च किया गया था, आज का मेटेओर एक शानदार क्रूजर है, जिसमें रॉयल इनफील्ड का सिग्नेचर स्टाइलिंग दिखाई दे रहे है।”