मुंबई। कथित ड्रग्स तस्करी (DRUGS TASKARI) मामले में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह की जेल में बंद अभिनेत्री क्रिसन परेरा को जेल से रिहा कर दिया गया है। परेरा पर एक ट्रॉफी में ड्रग्स छुपाकर लाने का आरोप लगा था। हालांकि, बाद में उनके ऊपर लगे आरोप झूठे पाए गए और आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
भैयाजी यह भी देखे: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 9355 नए मामले
48 घंटे में भारत लौटने की उम्मीद
अभिनेता क्रिसन परेरा (DRUGS TASKARI) की रिहाई पर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लखमी गौतम ने कहा कि अभिनेता के 48 घंटे के भीतर भारत लौटने की उम्मीद है। लखमी गौतम के मुताबिक शारजाह जेल में बंद क्रिसन परेरा के मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने की थी। क्राइम ब्रांच ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज कर मामले के मुख्य आरोपी एंथनी पॉल और राजेश बोबाटे को गिरफ्तार कर लिया था
विदेश मंत्रालय को दी गई रिपोर्ट
गिरफ्तारी और मामले की जांच से जुड़ी पूरी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई थी। विदेश मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और ड्रग्स इंफॉर्मेशन (DRUGS TASKARI) एजेंसी के साथ सूचना साझा की, जिसके बाद अभिनेत्री की रिहाई हो सकी।
आपसी रंजिश के चलते फंसाया गया
क्राइम ब्रांच (DRUGS TASKARI) ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी एंथनी ने एक अन्य आरोपी राजेश बोबाटे (रवि) के साथ मिलकर क्रिसन परेरा को एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर शारजाह भेजा और उसे ड्रग्स से लैस ट्रॉफी दी। इसके बाद अभिनेत्री को शारजाह में गिरफ्तार कर लिया गया।