spot_img

सीएम का ऐलान, माधव राव सप्रे स्कूल बनेगा आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल

HomeCHHATTISGARHसीएम का ऐलान, माधव राव सप्रे स्कूल बनेगा आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत बूढ़ा तालाब के पास निगम खेल मैदान में भेंट-मुलाकात करने पहुंचे। सीएम बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह देखना है कि हमारी योजनाएं आम जनता तक सही तरीके से पहुंच रही है या नहीं। साथ ही उन्होंने जनता से सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुडी जानकारी भी ली।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद…

मुख्यमंत्री ने लोगों से राशनकार्ड के संबंध में सवाल किया, राशनकार्ड बनाकर सबको चावल दे रहे हैं, सभी का राशनकार्ड बना है। भाठागांव निवासी नीलू साहू ने बताया कि हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं, 35 किलो चावल के साथ शक्कर, नमक, सब मिल रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : भेंट मुलाक़ात : कंकाली तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का सीएम ने किया लोकार्पण

मिट्टी तेल महंगा होने की बात कही, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर का दाम केंद्र सरकार तय करती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कई गई।

1. अंतर्राज्यीय बस अड्डे में 3200 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक एवं राइजिंग व डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाइन का निर्माण करवाया जायेगा ।

2. आगामी सत्र से माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बूढ़ापारा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जाएगा।

3. वार्ड क्र.57 में फव्वारा चौक के पास सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी बनवाई जायेगी।

4. महाराजबंद तलाब में पचरी निर्माण करवाया जायेगा।

5. हिंदस्पोर्टिंग मैदान में पी.पी.पी. मोड से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनवाया जायेगा।

6. सरजूबाँधा नयातालाब शमशान घाट में बाउंड्रीवाल व अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु 1 करोड़ रुपये प्रदाय किए जायेंगे।

7. बैरन बाजार पुरानी टंकी के पास महिला एवं बाल उद्यान बनवाया जायेगा।

8. विधानसभा में 4 उपयुक्त स्थलों पर ओपन जिम बनवाया जायेगा।

9. आदिवासी पारा से चिंगरी नाला तक नाला निर्माण करवाया जायेगा।

10. सिविल लाईन वार्ड क्र. 47 में विकास कार्यों हेतु 30 लाख रूपये प्रदाय किये जायेंगे।

11. कवर्ड नाली के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की घोषणा।