spot_img

राहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर बोले सीएम भूपेश, कीमत चुकानी पड़ेगी

HomeCHHATTISGARHराहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर बोले सीएम भूपेश, कीमत चुकानी...

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में अगर आप अडानी और मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। उनकी(राहुल गांधी) की सदस्यता रद्द कराकर बंगला खाली कराई गई, इससे स्पष्ट है कि जो भी खिलाफ बोलेगा उनपर कार्रवाई होगी। ये कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी कई घटनाएं हुई हैं।

भैयाजी यह भी देखे: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 30 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

बता दें कि सांसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उन्होंने 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों (CM BHUPESH BAGHEL)  को सौंप दी है। वो बीते 19 साल से इस घर में रह रहे थे।

बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ‘सच बोलने की कीमत चुकाई’ हैं’। उन्होंने बंगला खाली करने के बाद कहा कि हिन्दुस्तान की जनता ने उन्हें यह घर दिया था । जहां वो 19 साल से रह रहे थे। वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘भाई ने जो बोला वो सच है। उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये सब हो रहा है वो बहुत हिम्मत वाले हैं। मैं भी उनके साथ हूं।