कोरबा। इंसानियत को शर्मसार (KORBA NEWS) करने वाली एक घटना सामने आई है। सात साल की एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की गई। बच्ची के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनाचार करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना इलाके की है। बच्ची का परिवार(KORBA NEWS) यहां किराए के मकान में रहता है। जानकारी के मुताबिक, बीते 20 अप्रैल को मोहल्ले में रहने वाले 2 युवकों ने मिलकर एक 7 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी दोनों युवकों ने बच्ची को चॉकलेट के बहाने एक गोदाम के अंदर ले जाकर अनाचार की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की, तो पुलिस ने आरोपी शिवकुमार और हरिनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।