नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या लगभग सवा लाख तक पहुँच गई है। हालांकि इस मामलें में राहत वाली बात ये भी है कि भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लौटने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़त बनाए हुए है। वहीं कोरोना के नए मामलों में बीते हफ्ते कमी आई है।
भारत में आज 47,638 कोरोना संक्रमण के नए मामलें सामने आए है। ये आंकड़े कल मिले नए मरीज़ों की संख्या से 5 फीसदी कम है। देश में कुल मामलों की संख्या 84.11 लाख है, वहीं अब तक भारत में इस महामारी की चपेट में आने से 1,24,985 मौतें हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडो के मुताबिक पूरे भारत मे कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5.2 लाख के करीब पहुँची है।
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/xr26F1n6Rk
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 7, 2020
छत्तीसगढ़ में अब इतने सक्रिय मरीज़
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए संक्रिमत मरीज़ों की संख्या में कमी आई, साथ ही सूबे के रिकवरी रेट भी लगातार बढ़त बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर अगर नज़र डाली जाए तो राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 23,066 है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 1,758 नए संक्रमित मरीज़ मिले, वहीं 1,592 मरीज़ को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
आज 1,758 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,592 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 23,066 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ZSmfUqV1fM
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 6, 2020
किस जिले में कितने नए मरीज़
छत्तीसगढ़ में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रिमत मरीज़ों की संख्या में सबसे ज़्यादा मरीज़ जांजगीर चापा से मिले है। जांजगीर से 188 नए मामलें दर्ज किए गए है। सूबे के स्वास्थ्य अमले द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर 135, दुर्ग 109, राजनांदगांव 169, बालोद 82, बेमेतरा 75, कबीरधाम 71, धमतरी 21, बलौदाबाजार 38, महासमुंद 41, गरियाबंद 42, बिलासपुर 78, रायगढ़ 171, कोरबा 144, मुंगेली 50, गौरेला पेंड्रा मरवाही 3, सरगुजा 30, कोरिया 22, सूरजपुर 33, बलरामपुर 17, जशपुर 27, बस्तर 25, कोंडागांव 48, दंतेवाड़ा 42, सुकमा 18, कांकेर 46, नारायणपुर 1, बीजापुर 35 अन्य राज्य 7 कोविड संक्रमित मिले हैं।