प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की हत्या मामलें में पुलिस के साथ ही साथ न्यायिक आयोग की जाँच पड़ताल कर रही है। आज न्यायिक आयोग के सदस्यों ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के पुरे मामलें में क्राइम सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ से बाहर के 41 अस्पतालों में भी…
आयोग की पूरी टीम और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहले काल्विन अस्पताल का दौरा किया। जिसके बाद इस हादसे को किस तरह से अंजाम दिया गया इसकी एक संकेतात्मक रूप से प्रदर्शन किया गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: न्यायिक आयोग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काल्विन अस्पताल का दौरा किया जहां 15 अप्रैल को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। pic.twitter.com/HJfYWTJCtL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज में मीडिया कैमरों के सामने गोलियों से भून दिया। बेखौफ हमलावरों ने पहले अतीक अहमद को गोली मारी और फिर अशरफ अहमद को निशाने पर लिया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: न्यायिक आयोग के सदस्यों ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के दृष्य को फिर से बनाने की कोशिश की। वीडियो काल्विन अस्पताल से हैं। pic.twitter.com/kxUEqO6EDH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
दनादन हुई फायरिंग में दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी बात है कि गोलीबारी पुलिस के सामने हुई। जब अतीक और अशरफ पर गोलियां दागी गईं तो दोनों हथकड़ी में थे। इस घटना ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को हिला दिया है।