रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग के तीन आइएफएस अधिकारियों को एपीसीसीएफ (अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक) से पदोन्न्त कर पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) बनाया है।
इन अधिकारियों में तपेश कुमार झा, संजय कुमार ओझा और अनिल राय शामिल हैं। यह आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि वन विभाग में वर्तमान में केवल तीन पीसीसीएफ कार्यरत हैं। सभी के पास दो-दो प्रभार हैं। अब तीन नए अधिकारियों के शामिल होने के बाद दायित्वों का एक सिरे से बंटवारा होगा।