spot_img

बिलासपुर ज़ोन में बड़ा रेल हादसा, तीन मालगाड़ियां टकराई…एक लोको पायलट की मौत

HomeCHHATTISGARHBILASPURबिलासपुर ज़ोन में बड़ा रेल हादसा, तीन मालगाड़ियां टकराई...एक लोको पायलट की...

 

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे जोन में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 5 घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन, बिलासपुर के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के नज़दीक हुआ है।

यहां तीन मालगाड़ीयां आपस में भिड़ गई, इस भिड़ंत की वजह से एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोको पायलट घायल हुए है। सभी घायलों को फिलहाल इलाज़ के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर ज़ोन के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर स्टेशन में एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही एक दूसरी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे खड़ी हुई मालगाड़ी इंजन में आग लग गई। इस टक्कर के दौरान दूसरी ट्रैक से गुजरने वाली एक और मालगाड़ी भी चपेट में आ गई। इस तरह कुल 3 माल गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

अफसरों ने बताया कि इस हादसे में पायलट राजेश प्रताप की मौत हो गई, वहीं पांच लोको पायलट घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर इस घटना की ख़बर मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल से रेस्क्यू टीम समेत आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए है।