रायपुर। प्रदेश में आरक्षण मुद्दे (RAIPUR NEWS) पर टकराव जारी है। सीएम भूपेश बघेल ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। आरक्षण मुद्दे पर पहली बार राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बयान जारी किया है।
भैयाजी यह भी देखे: तकनीकी खराबी से बेपटरी हुई मालगाड़ी, बडा हादसा टला
राज्यपाल ने कहा, कि मैं राज्यपाल हूं। राजनीतिक विषय पर मुख्यमंत्री से बात कीजिए। विधेयक पर दस्तखत करेंगे या लौटाएंगे के सवाल पर भी राज्यपाल ने कोई जवाब नहीं दिया। राज्यपाल (RAIPUR NEWS) ने यह जवाब इंदिरा गांधी कृषि विवि के दीक्षांत में शामिल होने के दौरान दिया। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। राज्यपाल के बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल से मीडिया ने चर्चा की। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, कि राजभवन में बिल साढ़े 4 महीने से अटका है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मैंने इस मामले में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा। उधर से जवाब नहीं आ रहा है। बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है।