spot_img

बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, बस चालक और हेल्पर की मौत

HomeCHHATTISGARHबस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, बस चालक और हेल्पर की...

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले (RAJNANDGAV NEWS) के नेशनल हाइवे पर कोहका के पास लग्‍जरी बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में बस चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार यात्री घायल हो गए, जिसे राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।

भैयाजी यह भी देखे: बीजेपी विधायक आज सिविल लाइन थाने में देंगे नोटिस का जवाब

तुमडीबोड पुलिस ने बताया कि बस अमरावती से रायपुर (RAJNANDGAV NEWS)  जा रही थी, तभी कोहका गांव के पास सामने चल रही ट्रैक्टर की ट्राली से बस की भिड़ंत हो गई। इस घटना में बस चालक राजस्थान निवासी प्रेम सिंह और परिचालक बीजापुर निवासी तेजा राम पल्लो की घटना स्थल पर मौत हो गई। बस में 20 यात्री सवार थे, जिसमें से एक को चोट लगी है। वहीं ट्रैक्टर में सवार चार लोग घायल हुए है। घटना सुबह साढे पांच बजे की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर पुलिस घटना की जांच कर रही है।