spot_img

जमीन बेचने के नाम पर 4 करोड़ ठगे

HomeCHHATTISGARHजमीन बेचने के नाम पर 4 करोड़ ठगे

रायपुर। वीआईपी रोड की मंहगी जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी (RAIPUR NEWS) हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बड़े जमीन दलाल और रसूखदारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

भैयाजी यह भी देखे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर को 84 नए सफाई वाहनों की दी सौगात

माना पुलिस के अनुसार वीआईपी रोड से लगी हुई ढाई हेक्टेयर जमीन को गुरप्रीत सिंह, मोहन कुमार और सुनील कुमार ने अपना बताया। इसके बाद अनिल कुमार के साथ मिलकर उस जमीन का सौदा विनित कुमार से किया। विनित को नक्शे में पूरी जमीन एक ही चक में दिखाया गया था।

इस कारण उसने पूरी जमीन को वर्ष 2021 में 4 करोड़ रुपए में खरीद लिया। जमीन खरीदने के बाद रजिस्ट्री (RAIPUR NEWS) कराने के समय आरोपी टालमटोल करने लगे। इसके बाद विनित ने जमीन के नक्शे की जांच कराई, तो वह भी फर्जी निकली। इसके बाद आरोपियों ने पैसा वापस करने से भी इनकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर माना पुलिस ने गुरप्रीत, मोहन, सुनील और अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना का अपराध दर्ज कर लिया है।