रायपुर। राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) के सिटी कोतवाली थाने में शनिवार और रविवार की दरम्यानी जब्ती की दर्जनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई और जिन गाड़ियों में थोड़ा-बहुत पेट्रोल था उसमें हल्के विस्फोट भी हुए और इससे आग और तेजी से फैल गई।
भैयाजी ये भी देखे : महिला सरपंच के साथ मारपीट, 4 लोगों पर केस दर्ज
किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं
आग की तेज लपटें इतनी भयानक थी कि थाने (RAIPUR NEWS) के बाजू में स्थित पुलिस कालोनी को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां भी आग लगने से नुकसान हुआ। चूंकि वहां बिजली नहीं काटी जा सकी थी इसलिए आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हादसे में फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
हालांकि दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा (RAIPUR NEWS) लिया गया। हालांकि आग कैसे लगी और किन कारणों से लगी है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।