नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक इंटरव्यू से देश में सियासी भूचाल आ सकता है। सत्यपाल मालिक ने एक मीडिया हाउस के इंटरव्यूव में कई बड़े खुलासे किए है। मलिक ने इस इंटरव्यू में पुलवामा हादसे के लिए गृहमंत्रालय और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ेकर दिया है।
भैयाजी ये भी देखे : बंगाली नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, कहा छत्तीसगढ़ के…
उन्होंने इस मामलें को लेकर केंद्र सरकार की गलती बताई है। अब इस मामलें में कांग्रेस ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। कांग्रेस ने सत्यपाल मालिक के इस इंटरव्यूव के आधार पर सरकार को घेरा है।
.@narendramodi जी, पुलवामा हमला और उसमें 40 जांबाजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुई।
अगर हमारे जवानों को एयरक्राफ्ट मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती।
आपको तो इस गलती के लिए एक्शन लेना था और आपने ना सिर्फ इस बात को दबाया पर अपनी छवि बचाने में लग गए।
पुलवामा पर सत्यपाल… pic.twitter.com/6qBVTpMqtk
— Congress (@INCIndia) April 14, 2023
कांग्रेस ने वीडियों ट्वीट कर लिखा “नरेंद्र मोदी जी, पुलवामा हमला और उसमें 40 जांबाजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुई। अगर हमारे जवानों को एयरक्राफ्ट मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती। आपको तो इस गलती के लिए एक्शन लेना था और आपने ना सिर्फ इस बात को दबाया पर अपनी छवि बचाने में लग गए। पुलवामा पर सत्यपाल मलिक की बात सुनकर देश स्तब्ध है।”