spot_img

बड़ी ख़बर : नहीं सुधरी मंत्री रूद्रकुमार की तबियत, हैदराबाद ले जाने की तैयारी…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : नहीं सुधरी मंत्री रूद्रकुमार की तबियत, हैदराबाद ले जाने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्रकुमार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। पिछले कुछ दिनों से रायपुर के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें हैदराबाद रेफर किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : बिरनपुर मामला : भुनेश्वर साहू का दशगात्र आज, 12 सौ जवान सुरक्षा में तैनात

पिछले एक हफ्ते से मंत्री गुरु रूद्रकुमार की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रूटीन चेकअप के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में डॉक्टरों ने ब्लड इन्फेक्शन बताया। इसके साथ ही उनके वजन में भी लगातार गिरावट आ रही थी।

भैयाजी ये भी देखे : समर्थकों से बोले सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री के रूप में मेरा नाम…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा की और उनका स्वास्थ्य का हालचाल लिया। सीएम ने मंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। लोकसभा स्पीकर चरणदास महंत शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर रूद्रकुमार का हालचाल जाना था। खुद मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल में इसकी फोटो शेयर की थी।