रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा “स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं।
भैयाजी ये भी देखे : शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने RSS पर कहा, उनके पास न गुरु…
बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया और सबके लिए समान अधिकार, स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत की। संविधान तैयार करने में केन्द्रीय भूमिका के साथ सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”
भैयाजी ये भी देखे : अच्छी ख़बर : बिरनपुर में लौट रहा अमन चैन, ग्रामीण बोले-प्रशासन ने की मदद
सीएम बघेल ने कहा कि “एक तरफ देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, वहीं दूसरी तरफ बाबासाहेब अंबेडकर दबे कुचले समाज को अधिकार दिलाने के लिए संगठित कर संघर्ष कर रहे थे। बाबासाहेब ने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित होकर संगठित होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी है।”