spot_img

“मैं आपकी मदद करता हूँ…”और फिर ATM से पार कर देते थे पैसे…3 अरेस्ट

HomeCHHATTISGARH"मैं आपकी मदद करता हूँ..."और फिर ATM से पार कर देते थे...

रायपुर। एटीएम में मदद के नाम पर ATM कार्ड बदलकर खाते से रकम पार करने वाले गिरोह के 3 ठग पकड़ाए हैं। तीनो आरोपी मूलतः नवादा बिहार के निवासी हैं, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहे थे। इन्होने थाना कबीर नगर और खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित एटीएम बूथ में लोगों को अपना शिकार बनाया था।

भैयाजी ये भी देखे : भरोसे का सम्मलेन Live : प्रियंका गांधी, सीएम बघेल पहुंचे, स्टॉलों…

आरोपी ज्यादातर बुजुर्गों और महिलाओं या जिन्हें एटीएम कार्ड का उपयोग अच्छे से करना नही आता था, ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी शहर के बाहर व बिना गार्ड के ATM बूथों को चुनकर वहां उपस्थित लोगों को निशाना बनाते थे।

आरोपियों ने देशभर के अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी घुम-घुम कर इसी तरीके से ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है,

जिनमें आरोपियों की अभी तक पहचान व गिरफ्तारी नही हुई है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 31 ATM कार्ड, नगदी 27,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बालेनो कार क्रमांक जे एच/01/ई जेड/6614 जब्त की गई है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रूपये है।

ऐसे देते था वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ठगी की घटनाओं को अंजाम देने हेतु अधिकांशतः ऐसे ATM बूथ को चुनते है, जो भीड़-भाड़ वाले स्थान से बाहर हो एवं जिनमें कोई गार्ड ना हो। इसके साथ ही आरोपी ऐसे बुजुर्गो एवं महिलाओं को अपना शिकार बनाते है, जिन्हें अच्छे से ए.टी.एम. मशीन से रकम निकालना नहीं आता है। आरोपियान ऐसे लोगों की मदद करने के बहाने उनका पिन नंबर देख लेते है, और मौका पाकर अपने शिकार का ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर अपने पास रखें संबंधित बैंक के ए.टी.एम. कार्ड को उन्हें थमा देते है।

मूलतः बिहार के है गिरफ्तार आरोपी

इस मामलें में गिरफ्तार हुए आयूष कुमार और रजनीश कुमार नवादा जिला बिहार के रहने वाले है। वहीं विपिन कुमार मुजफ्फरपुर जिला बिहार का है। ये तीनों आरोपी फिलहाल न्यू दिल्ली और नोएडा में रहते थे। कार्रवाई में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई,

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : SSP प्रशांत अग्रवाल ने पांच थानेदारों का किया…

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, अनुप मिश्रा, आर. सुरेश देशमुख, धनंजय गोस्वामी, बीरेन्द्र बहादुर, जसवंत सोनी, प्रमोद बेहरा, नितेश राजपूत एवं महिपाल सिंह ठाकुर तथा थाना कबीर नगर से सउनि गौरी शंकर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।