spot_img

Breaking : बस्तर पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम बघेल ने किया स्वागत

HomeCHHATTISGARHBASTARBreaking : बस्तर पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम बघेल ने किया स्वागत

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विशिष्ठ अतिथि प्रियंका गांधी जगदलपुर में “भरोसे का सम्मेलन” में शामिल होने दन्तेश्वरी एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : SSP प्रशांत अग्रवाल ने पांच थानेदारों का किया…

इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल आदिवासियों के तीज त्योहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 10,000 रुपए की अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में भी बनेगा “प्रगति का हाइवे” केंद्रीय मंत्री गडकरी ने…

मुख्यमंत्री बघेल सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगत देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और योजनाओं के हितग्राहियों को चेक तथा सामग्री का वितरण भी करेंगे।