नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छतीसगढ़ में सादक निर्माण से जुड़ी बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।
भैयाजी ये भी देखे : सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 : बस्तर संभाग में कोंडागांव जिला अव्वल…पूरी रफ़्तार से हो रहा काम
गड़करी ने ट्वीट किया कि “छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा रोड के अंबिकापुर बाईपास (संजयनगर से राजपुरी खुर्द गांव खंड तक) के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन मार्ग निर्माण को ईपीसी मोड के तहत 143.94 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।”
📢 छत्तीसगढ़
➡ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा रोड के अंबिकापुर बाईपास (संजयनगर से राजपुरी खुर्द गांव खंड तक) के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन मार्ग निर्माण को ईपीसी मोड के तहत 143.94 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 13, 2023
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की इस घोषणा पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने उनका आभार जताया है। साव ने ट्वीट कर कहा कि “छत्तीसगढ़ के सड़कों के विस्तार और राजमार्गों के उच्च स्तरीय निर्माण के लिए मैं प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं माननीय नितिन गडकरी का आभार प्रकट करता हूं।”
छत्तीसगढ़ के सड़कों के विस्तार और राजमार्गों के उच्च स्तरीय निर्माण के लिए मैं प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी एवं माननीय श्री @nitin_gadkari जी का आभार प्रकट करता हूं।#PragatiKaHighway https://t.co/N5KW7xccHi
— Arun Sao (@ArunSao3) April 13, 2023