spot_img

आबकारी के तीन दर्जन से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारियों को ईडी ने दिया नोटिस, जेल में भी बंद कारोबारियों से पूछताछ जारी

HomeCHHATTISGARHआबकारी के तीन दर्जन से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारियों को ईडी ने दिया नोटिस,...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी में गड़बड़ी के मामले में जांच तेज कर दी है। विभाग में पदस्थ तीन दर्जन से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी करके कार्यालय पहुंचने का निर्देश ईडी ने जारी किया है।

जिन लोगों को नोटिस दिया गया है। उसमें डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सुपरवाइजर और सेल्समेन रैंक के लोग शामिल है। ईडी सूत्रों (ED) की मानें तो कुछ अ​धिकारियों को पूछताछ के लिए बुधवार-गुरुवार को बुलाया गया था। उनका बयान लिया गया है। जो लोग बचे है, उनका जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : हत्या करके तालाब में फेका था शव, तीन आरोपी गिरफ्तार

चार से ज्यादा टीम कर रही काम

ईडी (ED) के अ​धिकारी पिछले एक हफ्ते से टीम बनाकर प्रदेश में काम कर रहे है। रायपुर जिले में चार से ज्यादा टीम सक्रिय है। एक टीम के सदस्य जेल जाकर वहां पर बंद कारोबारियों और अ​धिकारियों से पूछताछ कर रहे है। दूसरी टीम नोटिस देकर लोगों को बुला रही है और उनसे पूछताछ कर रही है। तीसरी टीम शहर, प्रदेश और देश से बाहर जाने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहे है। चौथी टीम बयानों को क्रॉस चेक करके जानकारी जुटा रही है।